Parliament Monsoon Session : Loksabha Speaker Om Birla ने सांसदों को दी DRDO की किट | वनइंडिया हिंदी

2020-09-14 221

In view of the Covid crisis, several changes have been made in the monsoon session. Several measures have been taken to spread the corona virus infection inside the house. A letter and DRDO kit has also been sent to all MPs from the Lok Sabha Speaker along with social distancing and mask essentials. This kit contains a mask, sanitizer and a manual to prevent tea and kovid that enhance immunity.

कोविड संकट को देखते हुए मानसून सत्र में कई बदलाव किए गए हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण सदन के अंदर ने फैले इसके लिए कई उपाय किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के साथ लोकसभा अध्यक्ष की तरफ से एक पत्र और DRDO किट सभी सांसदों को भी भेजी गया है. इस किट में मास्क, सैनिटाइजर और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चाय और कोविड से बचाव का मैन्युअल है.

#ParliamentMonsoonSession #Loksabha